हरेन्द्र प्रताप की रिपोर्ट
नई दिल्ली, 31 जनवरी। पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री, भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य एवं पूर्व उपाध्यक्ष तथा बाबा साहेब डॉ भीमराव रामजी अंबेडकर के समकालीन संघप्रिय गौतम का 96वां जन्मदिन आज यहां संविधान क्लब में हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि थे भारत के चौदहवें राष्ट्रपति डॉ. रामनाथ कोविंद। विशिष्ट अतिथि के रूप में राजस्थान के पूर्व राज्यपाल एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री कलराज मिश्र, पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के सुपुत्र सुनील शास्त्री, उत्तर प्रदेश के मंत्री असीम अरुण और सांसद अनिता आर्य भी मंच पर संघप्रिय गौतम के साथ उपस्थित थे। इस समारोह को जीवन मेला नाम दिया गया था। इसका संचालन हरियाणा के वरिष्ठ भाजपा नेता सूरजभान कटारिया ने किया जबकि स्वागत संघप्रिय गौतम के भतीजे एवं पूर्व विधायक मुंशीलाल गौतम ने किया।

इस अवसर पर डॉ. राहुल दीपांकर द्वारा संघप्रिय गौतम के जीवन पर लिखित पुस्तक का लोकार्पण पूर्व राष्ट्रपति डॉ. रामनाथ कोविंद ने किया। सुनील शास्त्री ने संघप्रिय गौतम पर लिखी अपनी पुस्तक पूर्व राष्ट्रपति एवं अन्य गणमान्य लोगों को भेंट की।
पूर्व राष्ट्रपति डॉ. कोविंद ने संघप्रिय गौतम की स्मरण शक्ति एवं सादगी को प्रेरणादायक बताते हुए उनके लिए कहा,- ” तुम जियो हजारों साल “।
समारोह का सबसे दिलचस्प पल वह था जब जन्मदिन मना रहे 95 वर्षीय युवानुमा बुजुर्ग संघप्रिय गौतम ने अपनी खनकती हुई आवाज़ में बाबा साहेब अंबेडकर से लेकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी एवं पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी तक से जुड़े अपने संस्मरण सुनाए।

इस अवसर पर मंचासीन सभी गणमान्य अतिथियों और सैकड़ों की संख्या में पहुंचे शुभेच्छुकों ने संघप्रिय गौतम को जीवन की शतकीय पारी पूरी करने के लिए दिल से शुभकामनाएं दीं।
संघप्रिय गौतम की लोकप्रियता अभी भी कायम है। संविधान यानि कंस्टीट्यूशन क्लब दूर – दूर से दिल्ली पहुंचे लोगों के सामने छोटा पड़ गया। सीटें कम पड़ गईं। अधिसंख्य लोगों ने खड़े होकर इस अनोखे जन्मदिन समारोह का आनंद लिया।












