Shweta Bachchan Nanda: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का परिवार हमेशा से फिल्मी दुनिया से जुड़ा रहा है। उनकी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में शामिल हैं, लेकिन उनकी बेटी और ऐश्वर्या की ननद श्वेता बच्चन नंदा ने इस ग्लैमरस दुनिया से दूरी बनाए रखी। 17 मार्च को श्वेता ने अपना 51वां जन्मदिन मनाया। आइए जानते हैं कि फिल्म इंडस्ट्री से दूर रहने वाली श्वेता क्या करती हैं और कैसे करोड़ों कमाती हैं।
श्वेता बच्चन का करियर
श्वेता बच्चन के लिए फिल्मों में आना कोई मुश्किल काम नहीं था, लेकिन उन्होंने अपना एक अलग मुकाम बनाया। वह एक पत्रकार, होस्ट और मॉडल रह चुकी हैं। 2018 में उन्होंने अपना खुद का फैशन लेबल ‘MXS’ लॉन्च किया। इसके अलावा, वह कल्याण ज्वैलर्स की ब्रांड एंबेसडर भी बनीं। श्वेता एक लेखिका भी हैं और उनकी किताब ‘Paradise Towers’ हार्पर कोलिंस द्वारा प्रकाशित की गई थी। इससे पहले वह एक किंडरगार्टन में असिस्टेंट टीचर के तौर पर भी काम कर चुकी हैं।
श्वेता बच्चन की नेट वर्थ
रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्वेता बच्चन की नेट वर्थ करीब 160 करोड़ रुपये है। साल 2023 में अमिताभ बच्चन ने श्वेता को अपना बंगला ‘प्रतीक्षा’ गिफ्ट किया, जिसकी कीमत 50 करोड़ रुपये है। इससे उनकी नेट वर्थ में बड़ा इजाफा हुआ।
श्वेता की पर्सनल लाइफ
श्वेता ने बिजनेसमैन निखिल नंदा से शादी की है। निखिल ‘एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड’ के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। वह राज कपूर की बेटी रितु नंदा के बेटे हैं। श्वेता और निखिल के दो बच्चे हैं – अगस्त्या और नव्या नवेली नंदा। उनका बेटा अगस्त्या फिल्मों में डेब्यू कर चुका है, जबकि बेटी नव्या ने अभी तक फिल्म इंडस्ट्री में कदम नहीं रखा है।
श्वेता बच्चन ने ग्लैमर वर्ल्ड से दूर रहकर भी अपनी एक अलग पहचान बनाई है और आज वह करोड़ों की मालकिन हैं।