दिनांक 30 से 31 अक्टूबर 2025 तक नई दिल्ली में इंटरनेशनल राइस एक्सपोर्टेशन फेडरेशन (IREF) द्वारा भारत अंतरराष्ट्रीय चावल सम्मेलन 2025 का सफल आयोजन किया गया। IREF में 7,750 से अधिक सदस्य संगठन शामिल हैं, जिनमें निर्यातक, प्रोसेसर, लॉजिस्टिक्स फर्म्स एवं कृषक संगठन सम्मिलित हैं।
इस सम्मेलन में भारत के सभी राज्यों के साथ-साथ कनाडा, थाईलैंड, दक्षिण अफ्रीका और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) जैसे देशों के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया।

मध्यप्रदेश से इस सम्मेलन में बालाघाट जिले का जीआई टैग प्राप्त चिन्नौर चावल तथा रायसेन जिले का बासमती चावल प्रदर्शित किया गया।
बालाघाट की टीम का नेतृत्व जिला कलेक्टर श्री मृणाल मीणा एवं कृषि उपसंचालक श्री फूलसिंह मालवीय के मार्गदर्शन में हुआ। दल में सुश्री मोनिका उइके, श्रीमती लक्ष्या जानेवार, श्री थनेन्द्र करते, श्री मनोज पटले, तथा किसान ईशुपाल चौहान एवं भोजलाल माने शामिल रहे।
रायसेन जिले से श्री राजेन्द्र रघुवंशी (कृषि विभाग) ने बासमती चावल का प्रतिनिधित्व किया। राज्य स्तर पर श्री सुनील कुमार सोने (ADA) एवं श्री सैयद जुबेर अहमद (प्रमुख, निर्यात प्रकोष्ठ) उपस्थित रहे।
सम्मेलन के दौरान दल को 50 से अधिक निर्यातकों से संवाद का अवसर प्राप्त हुआ। यह आयोजन मध्यप्रदेश के कृषि उत्पादों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगा।






