Smuggling Case: सोने की तस्करी की आरोपी कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव ने अब अपने बयान से यू-टर्न ले लिया है। एक नई मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने DRI के अतिरिक्त महानिदेशक को एक पत्र लिखा है और सोने की तस्करी मामले में अपनी बेगुनाही का दावा किया है। पिछले हफ्ते उन्होंने अपना अपराध कबूल कर लिया था। पत्र के अनुसार, उन्हें दो हफ्ते पहले विमान से ही गिरफ्तार कर लिया गया था। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके साथ मारपीट की गई।
India Today की रिपोर्ट में पत्र के हवाले से कहा गया कि कई बार मारपीट किए जाने के बावजूद उन्होंने DRI अधिकारियों की ओर से तैयार किए गए बयान पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया।
हालांकि, अभिनेत्री ने दावा किया कि बहुत ज्यादा दबाव के चलते उन्हें आखिरकार 50 से 60 टाइप किए हुए पन्नों और 40 खाली पन्नों पर साइन करने के लिए मजबूर होना पड़ा।
रान्या ने कहा, “जब मुझे हिरासत में लिया गया, तब से लेकर अदालत में पेश किए जाने तक, मेरे साथ मारपीट की गई, जिन अधिकारियों को मैं पहचान सकती हूं, उन्होंने मुझे 10-15 बार थप्पड़ मारे। बार-बार मारपीट के बावजूद, मैंने उनके तैयार किए गए बयानों पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया।”
उन्होंने कहा, “बहुत ज्यादा दबाव और शारीरिक हमले के तहत, मुझे DRI अधिकारियों की ओर से तैयार किए गए 50-60 टाइप किए गए पन्नों और लगभग 40 खाली सफेद पन्नों पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर किया गया।”
क्या है पूरा मामला?
डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने 3 मार्च को बेंगलुरु के केम्पे गौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से रान्या राव को दुबई से 14 किलोग्राम से ज्यादा सोने की तस्करी करने की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया। अभिनेत्री वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं, जो वर्तमान में कर्नाटक स्टेट पुलिस हाउसिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड के चेयरमैन और MD के पद पर तैनात हैं।