Sonarika Bhadoria Pregnancy News: टीवी एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया जिन्होंने “तुम देना साथ मेरा” , “देवों के देव… महादेव” जैसे टीवी शोज में काम कर हर घर में अपनी पहचान बनाई है. इसी बीच हाल ही में एक्ट्रेस अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में आ गई हैं. जी हां, ‘देवों के देव महादेव’ फेम सोनारिका भदौरिया ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी प्रेग्नेंसी न्यूज़ शेयर की है. इसमें वो अपने पति विकास पराशर के साथ नजर आ रही हैं. इस दौरान दोनों समंदर किनारे एक-दूसरे का हाथ थामे दिखाई दे रहे हैं, जिसे देख फैंस ने भर-भर के प्यार लुटाया.
आपको बता दें कि सोनारिका भदौरिया ने अपने हैप्पी स्पेस में बहुत खुश नजर आ रही हैं. वहीं उन्होंने 14 सितंबर को इंस्टाग्राम पर पति विकास पराशर के साथ करीब 14 तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘हमारा अब तक का सबसे बड़ा एडवेंचर.’ सोनारिका ने ये फोटो शूट समंदर किनारे सफेद रंग के अटायर में करवाया है. वहीं फोटोशूट में सोनारिका के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही शेयर की गई पोस्ट में वो बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं.
बता दें कि, जब सोनारिका भदौरिया ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर सोशल मीडिया पर शेयर की, तो फैंस भी खुशी से झूम उठे. जी हां, एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर फैंस ने भी भर-भरकर प्यार लुटाया है और कुछ ने तो ये तक कहा कि बेटे के रूप में भगवान गणेश या फिर भगवान कार्तिकेय का जन्म होगा. इसके अलावा, सोनारिका के पोस्ट पर आरती सिंह ने रेड हार्ट के साथ खुशी जताते हुए लिखा, ‘बेबी’