Kuldeep Yadav on Shubman Gill: भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ से पहले टीम इंडिया इंट्रा स्क्वाड मुकाबले में अपनी तैयारियों को धार दे रही है। इस अभ्यास मैच के दौरान भारतीय स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने टीम के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल की कप्तानी की जमकर तारीफ की है। कुलदीप का मानना है कि गिल में सीनियर खिलाड़ियों जैसे नेतृत्व के गुण नज़र आ रहे हैं और वो टीम का नेतृत्व करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
रोहित शर्मा के संन्यास के बाद शुभमन पर बड़ी जिम्मेदारी
गौरतलब है कि रोहित शर्मा के अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद शुभमन गिल को टेस्ट टीम की कमान सौंपी गई है। केवल 25 साल की उम्र में गिल अब पहली बार अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी करते दिखाई देंगे। इंग्लैंड जैसी चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में ये उनके करियर की सबसे बड़ी परीक्षा मानी जा रही है। अब देखना दिलचस्प होगा कि वह इस चुनौती से कैसे निपटते हैं।
‘गिल टीम भावना को बढ़ा रहे हैं’ – कुलदीप यादव
बेकेनहैम में चल रहे भारत बनाम भारत ए इंट्रा स्क्वाड मुकाबले के दौरान कुलदीप यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “शुभमन गिल जानते हैं कि टीम को कैसे लीड किया जाता है। उन्होंने रोहित शर्मा समेत कई दिग्गज कप्तानों के साथ खेलकर काफी कुछ सीखा है। मुझे उनमें सीनियर्स जैसे गुण दिखाई दे रहे हैं। वह टीम भावना को प्राथमिकता दे रहे हैं और बतौर कप्तान पूरी तरह मोटिवेटेड नजर आ रहे हैं। पिछले 3-4 सीजन में उनका ग्रोथ देखकर मैं काफी प्रभावित हूं।”
जडेजा से सीखकर खुद को तैयार कर रहे कुलदीप
टीम के सीनियर ऑफ स्पिनर आर अश्विन के संन्यास के बाद अब कुलदीप यादव पर और बड़ी जिम्मेदारी आ गई है। इंग्लैंड की परिस्थितियों में स्पिन गेंदबाजी करना चुनौतीपूर्ण माना जाता है। ऐसे में कुलदीप अब रवींद्र जडेजा के अनुभव का पूरा फायदा उठा रहे हैं। जडेजा ने इंग्लैंड में अब तक 12 टेस्ट मैच खेले हैं, जबकि कुलदीप ने यहां सिर्फ एक टेस्ट में 9 ओवर ही डाले हैं।
‘जड्डू भाई मेरे लिए मेंटर जैसे हैं’ – कुलदीप
कुलदीप ने कहा, “मैं जडेजा भाई के साथ बहुत समय बिता रहा हूं। हम मैदान के अंदर ही नहीं, बल्कि बाहर भी रणनीतियों पर चर्चा कर रहे हैं। फील्ड प्लेसमेंट, गेंदबाजी की योजनाएं और हालात को समझने में उनकी सलाह मुझे काफी मदद कर रही है। बतौर स्पिन पार्टनर उनके साथ खेलना मुझे पसंद है और मैं इसका भरपूर आनंद ले रहा हूं। जड्डू भाई से मैंने बहुत कुछ सीखा है।”
इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया का बढ़ा आत्मविश्वास
इंट्रा स्क्वाड मुकाबलों के जरिए भारतीय टीम अपनी कमजोरियों और मजबूती दोनों को परख रही है। शुभमन गिल की कप्तानी में टीम के युवा और सीनियर खिलाड़ी आपस में तालमेल बनाकर आगे बढ़ रहे हैं। टीम मैनेजमेंट को उम्मीद है कि यह नई युवा जोड़ी इंग्लैंड में शानदार प्रदर्शन कर इतिहास रच सकती है।