CM Khel Gyanotsav 2025: छपरा स्थित भिखारी ठाकुर ऑडिटोरियम सह आर्ट गैलरी में शुक्रवार को इंटर-स्कूल स्पोर्ट्स क्विज प्रतियोगिता “मुख्यमंत्री खेल ज्ञानोत्सव 2025” के सारण डिवीजन फाइनल्स का आयोजन हुआ, जिनमें सारण, सिवान और गोपालगंज की कुल 9 टीमों ने भाग लिया। लिखित प्रीमिल्म्स में बेहतर प्रदर्शन के दम पर छह टीमों ने ऑनस्टेज क्वालिफायर राउंड में जगह बनाई। क्विज़ के अंतिम दौर में छात्रों ने अपनी खेल जानकारी और त्वरित सोच का शानदार प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता में लाल बहादुर शास्त्री उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज, बगौरा के अमित कुमार प्रसाद और प्रियांशु कुमार ने विजेता बनकर न केवल ट्रॉफी अपने नाम की, बल्कि प्रीलिम्स राउंड में 25 में से 22 अंक हासिल कर अब तक आयोजित दरभंगा, तिरहुत और सारण डिवीजनल फाइनल्स में सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड भी बना दिया।
रनर-अप रही कन्या मध्य विद्यालय, अमनौर की आकांक्ष कुमार और आदर्श कुमार, जबकि द्वितीय रनर-अप स्थान विशेश्वर सेमिनरी इंटर कॉलेज, छपरा के आकाश कुमार और वैभव कुमार ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम में श्री अमन समीर, भा.प्र.से., जिलाधिकारी, सारण, श्री यतीन्द्र पाल, भा.प्र.से., डीडीसी सारण, श्री लक्ष्मण तिवारी, भा.प्र.से., एसडीएम, सारण, श्री रवि प्रकाश, एनडीसी, सारण, श्रीमती प्रियंका कुमारी, डीपीओ, एवं श्रीमती विभा रानी, कला एवं संस्कृति विभाग प्रतिनिधि की उपस्थिति ने आयोजन को गरिमामय बनाया।
मुख्यमंत्री खेल ज्ञानोत्सव 2025 प्रतियोगिता छात्रों में खेल के प्रति जागरूकता, जिज्ञासा और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को प्रोत्साहित करती है। अगला, यानी चौथा डिवीजन स्तर का मुकाबला, भागलपुर प्रमंडल में 7 अप्रैल 2025 को आयोजित होगा।