SSC Exam Rules 2025: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने आने वाली भर्ती परीक्षाओं के लिए नए दिशा निर्देश जारी किए हैं। आयोग की ओर से 21 जुलाई, 2025 को जारी इन निर्देशों में परीक्षा के दिन के प्रोटोकॉल, कंडक्ट रूल्स, प्रवेश आवश्यकताओं और सिक्योरिटी प्रोसेस के बारे में बताया गया है। आयोग ने सख्ती से कहा है कि इन निर्देशों का पालन न करने पर उम्मीदवारी रद्द हो सकती है या उसे अयोग्य घोषित किया जा सकता है।
एग्जाम देने जा रहे कैंडिडेट को एग्जाम सेंटर पर प्रवेश प्रमाण पत्र और एक वैध मूल फोटो पहचान पत्र जरूर ले जाना होगा। वैलिड फोटो आईडी प्रूफ में आधार, पासपोर्ट, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी प्रूफ या कोई भी सरकारी आईडी प्रूफ काम कर सकता है। अगर, आईडी और एडमिट कार्ड में डेट ऑफ बर्थ में कोई अंतर है, तो उम्मीदवारों को जन्मतिथि के ऑफिशियल सर्टिफिकेट के रूप में क्लास 10 की मार्कशीट या बर्थ सर्टिफिकेट में से कोई एक अतिरिक्त ओरिजनल डॉक्युमेंट साथ रखना होगा।
ये नियम एसएससी 2025 की आगामी परीक्षाओं जैसे सीएचएसएल, सीजीएल, एमटीएस, सीपीओ आदि में लागू होंगे। इसके साथ ही परीक्षा के दौरान सुरक्षा को और मजबूत बनाने के लिए लाइव फोटोग्राफी की जाएगी। परीक्षा हॉल में प्रवेश के समय, परीक्षा के दौरान और अंत में अभ्यर्थियों की फोटो ली जाएगी। आयोग ने साफ किया है कि किसी भी नियम का उल्लंघन करने पर उम्मीदवारी रद्द करने के साथ कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है। उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंचना अनिवार्य होगा। परीक्षा वेन्यू का गेट बंद होने के बाद किसी को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, किताबें, पेन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स ले जाने की सख्त मनाही है। कैंडिडेट केवल पानी की बोतल लेकर जा सकते हैं, वो भी पारदर्शी होनी चाहिए।
एसएससी की आगामी परीक्षाएं अब वीडियो निगरानी में होंगी। इसके साथ ही फ्रिस्किंग जैसी शारीरिक जांच भी की जाएगी। कैंडिडेट के किसी अनुचित बर्ताव या नकल करते पाए जाने पर एग्जाम कैंसिल कर दिया जाएगा। ऐसे कैंडिडेट को भविष्य में होने वाली एसएससी परीक्षाओं से भी वंचित किया जा सकता है।
ये ID प्रूफ करेंगे काम
अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड और एक वैध फोटो पहचान पत्र की मूल प्रति साथ लानी होगी। मान्य पहचान पत्रों की सूची इस प्रकार है:
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट
- वोटर ID
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पैन कार्ड
सरकारी/कॉलेज/स्कूल से जारी ID कार्ड
अगर ID पर दर्ज जन्मतिथि, एडमिट कार्ड की जन्मतिथि से मेल नहीं खाती, तो अभ्यर्थी को 10वीं की मार्कशीट या जन्म प्रमाण पत्र (केवल मान्यता प्राप्त बोर्ड या सरकारी संस्था द्वारा जारी) की मूल प्रति लानी होगी।
दिव्यांग कैंडिडेट को दिया जाएगा अतिरिक्त समय
दिव्यांग अभ्यर्थियों को आयोग के मानक फॉर्मेट में प्रमाणपत्र लाना होगा। उन्हें प्रति घंटे 20 मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा और जरूरी होने पर स्क्राइब की सुविधा दी जाएगी। लेकिन स्क्राइब वही व्यक्ति नहीं हो सकता जो SSC परीक्षा का अभ्यर्थी हो।