Summer Skincare Home Remedies: गर्मियों का मौसम शुरू होते ही टैनिंग की समस्या आम हो जाती है। सूरज की तेज किरणें स्किन को नुकसान पहुंचाती हैं, जिससे चेहरा काला पड़ जाता है, दाग-धब्बे नजर आने लगते हैं और स्किन की प्राकृतिक चमक खो जाती है। टैनिंग से बचने के लिए लोग महंगे कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स का सहारा लेते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी किचन में मौजूद कुछ साधारण सब्जियां इस समस्या का आसान और सस्ता हल हो सकती हैं? टमाटर और आलू जैसे प्राकृतिक इंग्रीडिएंट्स से बने डी-टैन फेस पैक न सिर्फ टैनिंग हटाते हैं, बल्कि स्किन को चमकदार और स्वस्थ भी बनाते हैं। आइए जानते हैं इनके फायदे और इन्हें बनाने का तरीका।
टमाटर डी-टैन फेस पैक
टमाटर टैनिंग हटाने और स्किन को निखारने में बेहद प्रभावी है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन सी स्किन को डीप क्लीन करते हैं और पिग्मेंटेशन को कम करने में मदद करते हैं। यह कोलेजन उत्पादन को भी बढ़ाता है, जिससे स्किन जवां और चमकदार दिखती है।
बनाने का तरीका:
- एक टमाटर को बीच से काट लें।
- इसमें 1 चम्मच कॉफी पाउडर छिड़कें।
- टमाटर के इस टुकड़े को चेहरे पर हल्के हाथों से 5-10 मिनट तक रगड़ें।
- 15 मिनट तक सूखने दें, फिर ठंडे पानी से धो लें।
- फायदा: यह फेस पैक स्किन पोर्स को साफ करता है, डेड स्किन हटाता है और टैनिंग को कम करता है। हफ्ते में 2-3 बार इस्तेमाल से स्किन में निखार दिखेगा।
आलू डी-टैन फेस पैक
आलू स्किन की कई समस्याओं का रामबाण इलाज माना जाता है। इसमें मौजूद स्टार्च और एंजाइम्स टैनिंग को हल्का करते हैं और पिग्मेंटेशन को कम करने में मदद करते हैं। हल्दी और शहद के साथ इसका मिश्रण स्किन को मॉइश्चराइज और सॉफ्ट भी बनाता है।
बनाने का तरीका:
- एक मध्यम आकार के आलू को काट लें या कद्दूकस कर लें।
- इसमें 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर और 1 चम्मच शहद मिलाएं।
- इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट तक सूखने दें।
- ठंडे पानी से चेहरा धो लें।
फायदा: यह पैक टैनिंग को दूर करता है, दाग-धब्बों को हल्का करता है और स्किन को प्राकृतिक चमक देता है। इसे हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल करें।
टैनिंग से बचने के लिए टिप्स
- सनस्क्रीन का इस्तेमाल: बाहर निकलने से पहले SPF 30 या उससे ज्यादा वाला सनस्क्रीन लगाएं।
- ढककर निकलें: सिर और चेहरे को स्कार्फ या टोपी से ढकें।
- हाइड्रेशन: दिनभर में 8-10 गिलास पानी पिएं ताकि स्किन हाइड्रेटेड रहे।
- नियमित सफाई: दिन में दो बार चेहरा साफ करें ताकि गंदगी और तेल जमा न हो।
क्यों हैं ये फेस पैक खास?
टमाटर और आलू से बने ये डी-टैन फेस पैक पूरी तरह प्राकृतिक हैं और इनमें कोई हानिकारक केमिकल नहीं होता। ये सस्ते होने के साथ-साथ आसानी से उपलब्ध भी हैं। इनका नियमित इस्तेमाल न सिर्फ टैनिंग को हटाता है, बल्कि स्किन टोन को एकसमान बनाकर उसे स्वस्थ और चमकदार बनाता है। तो इस गर्मी में महंगे प्रोडक्ट्स पर पैसे खर्च करने की बजाय इन घरेलू नुस्खों को आजमाएं और अपनी स्किन को नया जीवन दें।