ThumbPay System: कभी सोचा है कि क्या बिना स्मार्टफोन के भी ऑनलाइन पेमेंट किया जा सकता है? यकीन नहीं होता न? देश में आज भी ऐसे कई लोग हैं जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है, तो क्या उन लोगों को डिजिटल इंडिया से जुड़ने का कोई हक नहीं? इस सवाल का जवाब है, बिल्कुल हक है।
दरअसल, ऐसे लोग जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है यामोबाइल ही नहीं, उनके लिए Proxgy स्टार्टअप ने ThumbPay नाम काप्रोडक्ट अनवील किया है। यह प्रोडक्ट बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन की सहायता से पेमेंटकरने की सुविधा देता है। यानी की अब आपको ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए मोबाइल फोन यास्मार्टफोन की जरूरत नहीं होगी;अब आप सिर्फ अपने अंगूठे का इस्तेमाल करके पेट्रोल पंप और शोरूमआदि पर पेमेंट कर सकेंगे।
ThumbPay सिस्टम की मदद से आपके आधार ऑथेंटिकेशन को UPI से जोड़ा जाता है। सबसे खास बात इसके लिए आपको अपना फोन, वॉलेट या कार्ड कनेक्ट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ग्राहकों को पेमेंट करने के लिए केवल डिवाइस पर अपना अंगूठा लगाना होगा।
क्या है ThumbPay के जरिए पेमेंट का प्रोसेस?
ThumbPay से पेमेंटकरना बेहद आसान है; इसके लिए आपकोकेवल डिवाइस पर अपना अंगूठा लगाना होगा। आपके Thumb लगाते ही उसकी स्कैनिंग होगी। जिसके बादआधार इनेबल पेमेंट सिस्टम पहले आपके अंगूठे के जरिए आपकी पहचान करेगा। आखिर मेंऑथेंटिकेशन पूरा होने के बाद UPIसिस्टम बैंक-टू-बैंक पेमेंट को पूरा करेगा। तो भाई साहब! अबआधुनिकता से जोड़ने के लिए आपको स्मार्टफोन और मोबाइल रखने की जरूरत नहीं होगी। यायूं कहें, अब आपको अपनेसाथ कैश कैरी करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।
अंगूठे से करें पेमेंट, वो भी सुरक्षित तरीकेसे
ThumbPay एक स्मार्ट पेमेंट डिवाइस है जो आधार से लिंक बैंक अकाउंट के जरिए सिर्फ अंगूठा लगाकर पेमेंट की सुविधा देता है। इसकी कीमत करीब ₹2000 है और यह बैटरी पर भी चलता है, जिससे गांवों और छोटी दुकानों में भी आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें QR कोड, NFC, 4G, WiFi सपोर्ट के साथ फ्रॉड-डिटेक्शन वाला फिंगरप्रिंट स्कैनर और कैमरा दिया गया है। हाइजीन के लिए UV स्टेरिलाइजेशन सिस्टम भी मौजूद है।
कब से होगा दुकानदारों के लिए मार्केट में उपलब्ध?
इस पेमेंटप्रोडक्ट को लेकर मिली सूचना के आधार पर बात करें तो इस डिवाइस ने अभी तक अपनापायलट ट्रायल पूरा कर लिया है। लेकिन अभी इसे कई पड़ाव पार करने हैं। जैसे इसडिवाइस को अभी UIDAI और NPCI की तरफ से कंप्लाइंस चेक मिलना बाकी है। अगर ThumbPay ने ये पड़ाव भी पार कर लिया, यानी कि अगर इसे सिक्योरिटी का अप्रूवल मिलगया, तो Proxgy इसे स्टेप बाईस्टेप यानी धीरे-धीरे करके मार्केट में डिस्ट्रीब्यूट करेगी।