कड़वा सत्य डेस्क
देश में 19 अप्रैल से 7 चरणों में शुरू हुई चुनाव की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में पहुंच गई है। सभी प्रत्याशी और उनके दल के नेता ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। सातवें चरण का चुनाव प्रचार का शोर आज शाम 5 बजे से थम जायेगा। 1 जून को आखिरी चरण के लिए वोट डाले जाएंगे। इस अंतिम चरण में 8 राज्यों की 57 सीटों पर वोटिंग होगी। सभी चरणों के मतदान का परिणाम चार जून को घोषित होगा। सातवें चरण में बिहार की आठ लोकसभा सीट पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, काराकाट, सासाराम, नालंदा, जहानाबाद और बक्सर लोकसभा सीट पर मतदान होगा।
इस आखिरी चरण के लिए 904 उम्मीदवार मैदान में है। सबसे ज्यादा चर्चा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाराणसी लोकसभा सीट है। सभी जगहों पर एक जून को सुबह 7 बजे से मतदान प्रारंभ होगा और शाम के 6 बजे तक मतदान होगा। बात करें अगर सिर्फ बिहार की तो बिहार के सभी सीटों पर कई दिग्गज मैदान में हैं। सबके भाग्य का फैसला मतदाता एक जून को करेंगे जो कि ईवीएम में कैद हो जाएगा और उसका परिणाम निकलेगा चार जून को। चार जून को अंतिम रूप से परिणाम घोषित होने के साथ ही स्पष्ट हो जाएगा कि देश में किसकी सरकार बनेगी।
			







							




