Trump Residences Gurugram: दिल्ली-एनसीआर के रियल एस्टेट बाजार में ट्रंप रेजिडेंसिज गुरुग्राम ने ऐसा धमाका किया है, जो इतिहास में दर्ज हो गया। सेक्टर 69 स्थित इस अल्ट्रा-लक्ज़री प्रोजेक्ट की सभी 298 यूनिट्स लॉन्च के पहले ही दिन बिक गईं, जिससे कुल ₹3,250 करोड़ की बिक्री हुई।
8 से 15 करोड़ तक की कीमत, 51 मंजिला दो टावर
स्मार्टवर्ल्ड डेवलपर्स और ट्राइबेका डेवलपर्स के इस प्रोजेक्ट में दो अल्ट्रा-हाई राइज टावर्स हैं, जिनकी ऊंचाई 51 मंजिल है। हर अपार्टमेंट की कीमत 8 करोड़ से 15 करोड़ रुपये के बीच है।
ट्रंप ब्रांड का जलवा, भारत बना सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय बाजार
यह ट्रंप ऑर्गनाइजेशन के साथ भारत में बना छठा रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट है और गुरुग्राम में दूसरा। अब तक मुंबई, पुणे, कोलकाता और गुरुग्राम में ट्रंप-ब्रांडेड प्रोजेक्ट्स लॉन्च हो चुके हैं।
“यह भारत में विश्वस्तरीय जीवन की बढ़ती चाह का प्रमाण है।”
— पंकज बंसल, संस्थापक, स्मार्टवर्ल्ड
“भारत के समझदार खरीदारों पर ट्रंप ब्रांड का जबरदस्त प्रभाव है।”
— कल्पेश मेहता, संस्थापक, ट्राइबेका
जानिए किसने क्या भूमिका निभाई
- स्मार्टवर्ल्ड: निर्माण, डेवलपमेंट और कस्टमर एक्सपीरियंस
- ट्राइबेका: डिजाइन, सेल्स, मार्केटिंग और क्वालिटी कंट्रोल
- ट्रंप ऑर्गनाइजेशन: ब्रांड और अंतरराष्ट्रीय लक्जरी पहचान
और भी प्रोजेक्ट्स लाइन में
- जनवरी 2025: ट्रंप के अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के तुरंत बाद गुरुग्राम प्रोजेक्ट लॉन्च
- मार्च 2025: पुणे में 2,500 करोड़ का ट्रंप वर्ल्ड सेंटर कमर्शियल प्रोजेक्ट शुरू
- पहले ही निवेश: गुरुग्राम प्रोजेक्ट में 2,200 करोड़ का निवेश
भारत में ब्रांडेड लग्जरी रियल एस्टेट का भविष्य उज्ज्वल
ट्रंप रेजिडेंसिज गुरुग्राम की शानदार लॉन्चिंग इस बात की गवाही है कि भारत में लग्जरी और ब्रांड वैल्यू को लेकर ग्राहक अब पहले से कहीं ज्यादा सजग हैं। दिल्ली-एनसीआर जैसे बाजार में अब केवल घर नहीं, एक स्टेटमेंट खरीदा जा रहा है।