Trump-Zelenskyy Clash : दुनिया के दो देशों के प्रेसिडेंट के बीच ऐसी बातचीत का नजारा शायद ही आपने पहले कभी देखा हो। इस गरमागरम बहस को देखकर दुनिया के तमाम नेता ना सिर्फ हैरान हैं बल्कि इस बात से भी सहमे हैं कि कहीं ये तीसरे विश्व युद्ध की शुरुआत तो नहीं है। वॉइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच जिस तरह की बातचीत हुई है वो परेशान करने वाला है। दोनों राष्ट्रपति के बीच होने वाली बातचीत को देखकर ऐसा लग रहा है कि अमेरिका और यूक्रेन के रिश्तों का बुरा वक्त शुरू हो गया है। और निश्चित तौर पर इसका असर दुनिया के तमाम देशों पर होगा।
बातचीत के बाद क्या कहा ट्रंप ने?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विवादित बहस के दो तीन घंटों बाद कहा कि शांति वार्ता के दौरान जेलेंस्की अपने हालात को बढ़ा चढ़ाकर बता रहे थे। ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी इस संघर्ष को खत्म करना चाहता है ना कि अगले 10 साल तक खींचते रहना।
ट्रंप ने ये भी कह दिया कि जेलेंस्की दोबारा बातचीत के लिए अमेरिका वापस आना चाहते थे लेकिन उन्हें यहां आने से मना कर दिया गया। रूस और यूक्रेन के बीच शांति समझौता कराने की ट्रंप की कोशिश पूरी तरह नाकाम होती नजर आ रही है। दोनों की बातचीत अमेरिकी प्रेसिडेंट के ऑफिस में हो रही थी जिसे ओवल ऑफिस भी कहा जाता है।