UAE ने स्पष्ट किया कि भारत समेत किसी भी देश को 23 लाख रुपये में गोल्डन वीजा नहीं दिया जा रहा। ICP ने अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की चेतावनी दी और आधिकारिक चैनलों से आवेदन की सलाह दी है।
UAE Golden Visa: भारत समेत कई देशों में बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया और मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा था कि UAE 23 लाख रुपये में आजीवन गोल्डन वीजा दे रहा है। अब संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की सरकार ने इस पर चुप्पी तोड़ते हुए स्पष्ट खंडन जारी किया है और इस तरह की खबरों को बिल्कुल निराधार बताया है।
ICP का सख्त खंडन: ‘फर्जी प्रचार से दूर रहें’
संयुक्त अरब अमीरात के पहचान, नागरिकता, सीमा शुल्क और बंदरगाह सुरक्षा प्राधिकरण (ICP) ने बुधवार को प्रेस बयान जारी कर बताया कि, “गोल्डन वीजा कार्यक्रम नियमों, कानूनों और मंत्रिस्तरीय निर्णयों के अनुसार ही चलता है। किसी भी **बाहरी एजेंसी या सलाहकार को आवेदन प्रक्रिया में कोई अधिकार नहीं है।”
ICP ने यह भी कहा कि सभी वैध आवेदन सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट या UAE Smart ICP ऐप के माध्यम से ही स्वीकार किए जाते हैं। किसी भी परामर्शदाता, ब्रोकर या एजेंसी द्वारा किया गया दावा पूर्णत: फर्जी और भ्रामक है।
कानूनी कार्रवाई की चेतावनी
UAE प्रशासन ने स्पष्ट रूप से कहा कि जो लोग या संस्थाएं इस तरह की झूठी खबरें फैलाकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। “UAE घूमने, रहने या निवेश करने के इच्छुक लोग किसी भी लालच या भ्रम में न आएं। वे केवल आधिकारिक सूत्रों से ही जानकारी प्राप्त करें।” – ICP का बयान
23 लाख रुपये की पेशकश कैसे बनी अफवाह?
कुछ भारतीय और UAE-आधारित मीडिया संस्थानों ने हाल ही में रिपोर्ट प्रकाशित की थीं कि UAE कुछ चुनिंदा देशों के नागरिकों को ₹23 लाख में Golden Visa दे रहा है। इन खबरों में किसी आधिकारिक एजेंसी या सरकार के नाम का उल्लेख नहीं था, लेकिन दावा तेजी से वायरल हो गया।
खलीज टाइम्स ने बताया कि यह खबर एक कथित प्रेस विज्ञप्ति पर आधारित थी, जो बाद में गलत साबित हुई।
क्या है UAE का Golden Visa प्रोग्राम?
UAE ने 2019 में Golden Visa स्कीम लॉन्च की थी, जिसका उद्देश्य देश में बड़े निवेशकों, कारोबारी, पेशेवरों और उच्च प्रतिभा वाले व्यक्तियों को आकर्षित करना था। 2022 में इसके नियमों को आसान बनाते हुए न्यूनतम निवेश सीमा घटाकर 20 लाख AED (करीब ₹4.66 करोड़) कर दी गई थी। निवेश प्रॉपर्टी या व्यवसाय में किया जा सकता है। वीजा की वैधता आमतौर पर 5 या 10 साल की होती है, और यह ‘आजीवन’ वीजा नहीं होता।
डिजिटल करेंसी निवेशकों को वीजा नहीं
ICP ने यह भी स्पष्ट किया कि जो लोग क्रिप्टो या डिजिटल करेंसी में निवेश करते हैं, उन्हें Golden Visa नहीं मिलेगा। यह अफवाह भी कुछ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर चलाई जा रही थी कि क्रिप्टो इनवेस्टर्स को विशेष वीजा मिल रहा है।
UAE की अपील: आधिकारिक पोर्टल से ही करें आवेदन
विज्ञापन या अफवाहों पर भरोसा करने की बजाय UAE सरकार ने सभी इच्छुक नागरिकों से आग्रह किया है कि वे गोल्डन वीजा से जुड़ी कोई भी जानकारी के लिए केवल ICP की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन 6005-22222 का ही उपयोग करें।