DA Hike: उत्तर प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए अक्षय तृतीया से पहले बड़ी खुशखबरी आई है। यूपी सरकार ने महंगाई भत्ते (DA) में 2 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है। इस फैसले से कर्मचारियों की सैलरी में इजाफा होगा और उम्मीद है कि मई 2025 में बढ़ी हुई तनख्वाह उनके खाते में आ जाएगी। अब यूपी में महंगाई भत्ता 53 फीसदी से बढ़कर 55 फीसदी हो गया है। खास बात ये है कि यूपी सरकार ने इस बार केंद्र सरकार के नक्शेकदम पर चलते हुए ये बढ़ोतरी की है। हाल ही में केंद्र ने भी अपने कर्मचारियों के लिए 2% डीए बढ़ाने की घोषणा की थी, और अब यूपी ने भी अपने कर्मचारियों को ये सौगात दी है।
कितने लोगों को मिलेगा फायदा?
इस बढ़ोतरी का लाभ यूपी के करीब 16 लाख सरकारी कर्मचारियों और 12 लाख पेंशनर्स को मिलेगा। कर्मचारियों को जनवरी 2025 से बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता मिलना शुरू होगा। पिछले महीनों का बकाया भी कर्मचारियों को दिया जाएगा, जिसका भुगतान उनके भविष्य निधि खातों (PF) और राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC) के जरिए किया जाएगा। पेंशनर्स को भी महंगाई राहत (DR) में 2% की बढ़ोतरी का फायदा मिलेगा। यानी कुल मिलाकर यूपी के 28 लाख से ज्यादा लोग इस फैसले से खुशहाल होंगे।
केंद्र सरकार का भी डीए में इजाफा
केंद्र सरकार ने भी हाल ही में अपने कर्मचारियों के लिए 2 फीसदी महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी का ऐलान किया था। इसके बाद केंद्र में डीए भी 53% से 55% हो गया है। ये बढ़ोतरी इसलिए भी खास है, क्योंकि अगले साल जनवरी 2026 से 8वां वेतन आयोग लागू होने वाला है। ऐसे में ये 7वें वेतन आयोग के तहत आखिरी डीए बढ़ोतरी मानी जा रही है। अब सभी की नजरें 8वें वेतन आयोग पर टिकी हैं, जिससे सैलरी में और बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।
यूपी सरकार का कदम क्यों अहम?
यूपी सरकार का ये फैसला कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए बड़ी राहत लेकर आया है। बढ़ती महंगाई के बीच 2% डीए का इजाफा उनकी जेब पर थोड़ा बोझ कम करेगा। साथ ही, केंद्र के फैसले के तुरंत बाद यूपी का ये कदम दिखाता है कि राज्य सरकार अपने कर्मचारियों की भलाई के लिए तत्पर है। बकाया राशि को पीएफ और एनएससी में जमा करने का फैसला भी कर्मचारियों के भविष्य को सुरक्षित करने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है।
तो भाई, अगर आप यूपी में सरकारी नौकरी करते हैं या पेंशनर हैं, तो मई की सैलरी का इंतजार शुरू कर दें। अक्षय तृतीया से पहले ये तोहफा आपकी जेब को थोड़ा और मजबूत करेगा। अब बस 8वें वेतन आयोग का इंतजार बाकी है, जो अगले साल नई उम्मीदें लेकर आएगा!