UP Road Accident: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में रविवार आधी रात एक दर्दनाक हादसा हो गया. जहां कैंटर ने श्रद्धालुओं से भरे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर मार दी. जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई. जबकि 50 से ज्यादा घायल हो गए.
Bulandshahr Road Accident: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक कैंटर ने श्रद्धालुओं से भरे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, ये हादसा रविवार-शनिवार की दरम्यांन करीब सवा दो बजे हुआ. बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली में 60 से ज्यादा श्रद्धालु सवार थे. जो राजस्थान के गोगामेड़ी स्थित जाहरवीर बाबा के दर्शन के लिए जा रहे थे. लेकिन रास्ते में उनके साथ ये हादसा हो गया.
अरनिया इलाके में हुआ हादसा
ये हादसा अलीगढ़ बॉर्डर पर बुलंदशहर के अरनिया थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-34 पर घटाल गांव के पास हुआ. जैसे ही श्रद्धालुओं से भरा ट्रैक्टर-ट्रॉली घटाल गांव के पास पहुंचा पीछे से आ रहे एक कंटेनर ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही मौके पर चीख पुकार मच गई. लोगों की आवाज सुनकर स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंच गए और पुलिस को हादसे की सूचना दी.
पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी लोगों को बाहर निकाल और अस्पताल में भर्ती कराया. जहां आठ लोगों को मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली में बच्चों समेत 60 से ज्यादा लोग सवार थे. इनमें से 8 की मौत हो गई है. जबकि 50 से ज्यादा घायल लोगों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
कासगंज के रहने वाले थे सभी लोग
बुलंदशहर के एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि, सभी लोग कासगंज जिला के सोरों थाना क्षेत्र के रफातपुर गांव के रहने वाले थे. जो ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर राजस्थान में जाहरवीर बाबा के दर्शन के लिए जा रहे थे. उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली में करीब 60-61 लोग सवार थे. हादसे में घायल 45 लोगों को अभी भी इलाज चल रहा है. जिनमें तीन हालत नाजुक बनी हुई है. जो वेंटिलेटर पर हैं. जबकि कंटेनर ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. हादसे में मारे गए लोगों की पहचान चांदनी (12) पुत्री कालीचरण, रामबेटी (62) पत्नी सोरनलाल, ईपू बाबू, धनीराम, मिश्री, शिवांश (6) पुत्र अजय के रूप में गी गई है.