Delhi NCR Weather Update: दिल्ली एनसीआर, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार, हरियाणा सहित उत्तर भारत के तमाम राज्य गर्मी से बेहाल है. हालांकि, दिल्ली में गुरुवार शाम को आई आंधी ने थोड़ी सी राहत दी है. लेकिन धूल भरी आंधी ने लोगों को बहुत परेशान किया है. धूल की चादर ने लोगों का सांस लेना तक मुश्किल कर दिया था. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि शुक्रवार को भी आंधी और हल्की बारिश हो सकती है.
कई राज्यों में गर्मी का सितम देखने को मिलेगा
आने वाले कुछ दिनों में कई राज्य भीषण गर्मी से तपने वाले हैं. मौसम विभाग का कहना है कि तापमान में आने वाले दिनों में बढ़ोत्तरी मिलेगी. कई सारे राज्यों में तो लू चलने की भी संभावना है. पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी रादस्थान में अगले कुछ दिनों तक लू चल सकती है.
यूपी-बिहार में पड़ेगी भीषण गर्मी
उत्तर प्रदेश और बिहार में तो फिलहाल गर्मी से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है. उत्तर प्रदेश में तापमान 40 के पार चला गया है. यूपी के कई जिलों में लू के साथ-साथ गर्मी पड़ने वाली है. 17 मई को बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने लू को लेकर सलाह दी है कि लोग घरों में ही रहें.
उत्तराखंड में हल्की बारिश के आसार
राजस्थान में इस महीने में तापमान 45 डिग्री तक जा सकता है. राजस्थान में शुक्रवार को आंधी आ सकती है. हालांकि, एमपी में लोगों को बिना मौसम की बारिश से राहत मिलेगी. उत्तराखंड का तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया है. उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में जहां धूप चटक रही है और लोग उमस से परेशान हैं. तो वहीं, उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश हो रही है. चमोली, रुद्रप्रयाग सहित अन्य इलाकों में हल्की बारिश हो रही है, लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं, मैदानी क्षेत्र तप रहे हैं. शुक्रवार को भी पहाड़ी इलाकों में बारिश के आसार बने हुए हैं. मैदानी इलाके शुक्रवार को भी गर्मी से तपने वाले हैं.