Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में मंगलवार सुबह बादल फटने के बाद हालात बेहद गंभीर हो गए हैं। केरल से आए 28 पर्यटकों का एक समूह गंगोत्री जाते समय लापता हो गया है। इनके परिजनों का कहना है कि मंगलवार सुबह 8:30 बजे आखिरी बार संपर्क हुआ था, जिसके बाद से कोई सूचना नहीं मिल रही।
समूह में महाराष्ट्र में बसे केरल के 20 लोग और केरल के विभिन्न जिलों से आए 8 अन्य लोग शामिल हैं। बताया गया कि ये सभी हरिद्वार की एक ट्रैवल कंपनी के जरिए 10 दिन की यात्रा पर निकले थे। हालांकि कंपनी को भी उनके बारे में कोई अपडेट नहीं मिल पाया है।
परिजनों ने जताई अनहोनी की आशंका
परिजनों ने समाचार एजेंसी PTI को बताया कि आखिरी बार सोमवार को बात हुई थी। मंगलवार सुबह जब समूह उत्तरकाशी से गंगोत्री के लिए रवाना हुआ, उसके बाद से उनके सभी मोबाइल फोन बंद हैं। परिवारवालों को शक है कि जिस रास्ते से वे जा रहे थे, वहीं बादल फटने और बाढ़ की सूचना है। यही वजह हो सकती है कि नेटवर्क और बिजली न होने के कारण बात नहीं हो पा रही। राज्य प्रशासन को इसकी सूचना दे दी गई है, लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि समूह कहां है।
4 की मौत, 50 से ज्यादा लापता, सेना भी प्रभावित
उत्तरकाशी के धराली गांव में मंगलवार को अचानक बादल फटा, जिससे क्षेत्र में भारी बाढ़ आ गई। इस हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है जबकि 50 से अधिक लोग लापता हैं। चौंकाने वाली बात ये है कि इस आपदा में भारतीय सेना के 11 जवान भी लापता बताए जा रहे हैं। बाढ़ इतनी भीषण थी कि मलबे में आधा गांव बह गया। राहत-बचाव कार्य तेज कर दिए गए हैं, लेकिन मौसम और खराब रास्तों के कारण बचाव कार्य में बाधा आ रही है।
NDRF, SDRF और सेना राहत कार्य में जुटी
NDRF, SDRF और सेना की टीमों ने इलाके में राहत अभियान शुरू कर दिया है। लापता पर्यटकों और स्थानीय लोगों की खोजबीन जारी है। शासन और प्रशासन की ओर से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए जा रहे हैं।