Vice President Elections 2025: देश के उपराष्ट्रपति पद के लिए मंगलवार को मतदान होंगे, जो सुबह 10 बजे शुरू होंगे और शाम पांच बजे तक चलेंगे. एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन और इंडी गठबंधन के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी के बीच कांटे की टक्कर है. हालांकि, नंबर गेम के हिसाब से बढ़त एनडीए के पास ही है. बता दें, जगदीप धनखड़ ने जुलाई में उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था, जिस वजह से मतदान हो रहा है.
10 से 5 बजे तक वोटिंग
संसद के दोनों सदनों राज्यसभा और लोकसभा के सांसद मंगलवार सुबह 10 बजे से पांच बजे तक संसद भवन में मतदान कर सकते हैं. इसके बाद शाम छह बजे से मतगणना की जाएगी और देर रात तक परिणामों की घोषणा हो जाएगी. आसान भाषा में कहें तो मंगलवार को देश को नया उपराष्ट्रपति मिल जाएगा.
सांसदों को वोटिंग की दी गई ट्रेनिंग
चुनाव पूर्व संध्या पर एनडीए और इंडी गठबंधन ने अपने-अपने सासंदों को वोटिंग की ट्रेनिंग दी, जिससे चुनाव प्रक्रिया के बारे में उन्हें ढंग से जानकारी हो सके. दोनों ही दलों ने मॉक पोल भी आयोजित किए थे.
कैसे होता है उपराष्ट्रपति का चुनाव
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए सदस्यों को एक-एक पर्ची दी जाती है, जिसमें सभी उम्मीदवारों के नाम होते हैं. सदस्य अपनी पसंद के अनुसार, उम्मीदवार के नाम के आगे वरीयता लिखते हैं. खास बात है कि ये वरीयता आप भारतीय अंकों के अंतरराष्ट्रीय रूप, रोमन भाषा या फिर किसी भी भारतीय भाषा में लिखे जा सकते हैं. बस शब्दों में नहीं लिख सकते हैं.
नंबर गेम में एनडीए आगे
संसद के दोनों सदनों, राज्यसभा में 245 और लोकसभा में 543 सदस्य हैं, यानी दोनों सदनों के सांसदों की कुल संख्या 788 है. हालांकि, वर्तमान में दोनों सदनों की कुल संख्या 781 है क्योंकि अभी राज्यसभा की छह तो लोकसभा की एक सीट खाली है. जीत के लिए 391 वोटों की आवश्यकता रहेगी. वर्तमान में एनडीए के पास 425 सासंद हैं तो विपक्ष के पास 324 सांसद है. वाईएसआरसीपी के पास 11 सासंद हैं, जिन्होंने एनडीए उम्मीदवार को वोट करने का फैसला किया है और बीआरएस और बीजद ने चुनाव से दूर रहने का फैसला किया है.
क्रॉस वोटिंग समीकरण बदलने में काबिल
नंबर गेम में वैसे तो एनडीए के पास स्पष्ट बहुमत है और बहुमत के आधार पर मानें तो देश का अगला उपराष्ट्रपति भी एनडीए खेमे का होगा. हालांकि, गुप्त मतदान होने की वजह से क्रॉस वोटिंग का खतरा बना रहता है, जिस वजह से समीकरण बदल भी सकते हैं.