वियतनाम की हालोंग खाड़ी में तूफान ‘विफा’ के कारण पर्यटकों से भरी नाव पलट गई। हादसे में 34 लोगों की मौत हुई है, जिनमें 8 बच्चे भी शामिल हैं। जानें हादसे की पूरी कहानी।
वियतनाम में बड़ा हादसा, नाव पलटी
वियतनाम की मशहूर हालोंग खाड़ी में शनिवार को एक बड़ा नाव हादसा हुआ, जिसमें 53 लोगों को लेकर जा रही एक टूरिस्ट नाव पलट गई। इस हादसे में अब तक 34 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। सरकारी मीडिया के अनुसार, यह घटना उस वक्त हुई जब तूफान ‘विफा’ दक्षिण चीन सागर से वियतनाम की ओर तेजी से बढ़ रहा था।
तूफान ‘विफा’ ने बढ़ाई मुश्किलें
स्थानीय समय के अनुसार, यह दुर्घटना दोपहर करीब 2 बजे उस समय हुई, जब इलाके में तेज हवाएं, भारी बारिश और बिजली गिरने की खबरें थीं। नाव पर सवार अधिकतर यात्री राजधानी हनोई से थे। रिपोर्ट के अनुसार, 11 लोगों को जिंदा बचा लिया गया है, जबकि कई अभी भी लापता बताए जा रहे हैं।
बच्चों समेत कई परिवार उजड़ गए
सरकारी समाचार एजेंसी ने पुष्टि की है कि मरने वालों में 8 बच्चे भी शामिल हैं। कई परिवारों की छुट्टियां मातम में बदल गईं। बचाए गए एक 10 साल के बच्चे ने वियतनामनेट को बताया, “मैंने तैरते हुए मदद के लिए चिल्लाया और तभी सैनिकों की नाव ने मुझे बचा लिया।”
PM फाम मिन्ह चीन्ह ने जताया दुख
वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चीन्ह ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई है। उन्होंने तत्काल बचाव कार्य तेज करने और लापरवाही की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने आश्वासन दिया है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
तूफान के चलते एयर सर्विस भी प्रभावित
हादसे के बाद तूफान की वजह से नोई बाई एयरपोर्ट से 9 उड़ानों को डायवर्ट किया गया और 3 उड़ानों को अस्थायी रूप से रोक दिया गया। हनोई समेत थाई न्गुयेन और बाक निन्ह में भी भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है।