WeatherUpdate: नई दिल्ली। देश के कई हिस्सों में इन दिनों मूसलाधार बारिश से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। बाढ़ और भूस्खलन की घटनाओं ने पहाड़ी राज्यों के साथ-साथ मैदानी इलाकों में भी जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने ताज़ा अपडेट में गुरुवार को एक बार फिर कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके तहत उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और कर्नाटक सहित देश के लगभग आधे हिस्से में अगले 24 घंटों में तेज बारिश की संभावना जताई गई है।
उत्तराखंड और हिमाचल में रेड अलर्ट, पहाड़ों पर आफत
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। इससे भूस्खलन और सड़क जाम जैसी परेशानियां बढ़ सकती हैं। प्रशासन ने संवेदनशील इलाकों में अलर्ट जारी करते हुए स्थानीय निवासियों और पर्यटकों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा पर भी मौसम का असर देखने को मिल सकता है।
यूपी-बिहार में जलभराव और बाढ़ का खतरा, सतर्क रहें
पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के कई जिलों में पिछले कुछ दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने बाढ़ का खतरा बढ़ा दिया है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आगामी 24 से 48 घंटों में इन राज्यों में कहीं-कहीं मूसलधार बारिश हो सकती है, जिससे निचले इलाकों में जलभराव और फसल को नुकसान होने की आशंका है। प्रशासन ने राहत कार्यों की तैयारी तेज कर दी है।
दिल्ली-NCR में गर्मी और उमस बनी रहेगी
दिल्ली-NCR के लोग फिलहाल भारी बारिश से राहत में हैं लेकिन उमस भरी गर्मी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। मौसम विभाग ने बताया है कि गुरुवार को दिल्ली में हल्के बादल छाए रहेंगे और अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। हालांकि कुछ इलाकों में हल्की फुहारें पड़ सकती हैं, लेकिन इससे गर्मी से कोई खास राहत नहीं मिलेगी।
कहां-कहां होगी बारिश?
गुरुवार को उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, यूपी, बिहार, झारखंड, केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, लद्दाख, तेलंगाना, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, विदर्भ, मराठवाड़ा, कोंकण-गोवा, रायलसीमा, लक्षद्वीप और अंडमान-निकोबार में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। कुछ क्षेत्रों में तेज बारिश के साथ वज्रपात भी हो सकता है।
मौसम विभाग ने दी चेतावनी
IMD ने चेतावनी दी है कि भारी बारिश के चलते नदी-नालों का जलस्तर अचानक बढ़ सकता है और पहाड़ी क्षेत्रों में लैंडस्लाइड की घटनाएं हो सकती हैं। ग्रामीण इलाकों में फसलें प्रभावित हो सकती हैं और यातायात भी बाधित हो सकता है। लोगों से अपील की गई है कि वे मौसम अपडेट्स पर ध्यान दें और जोखिम भरे क्षेत्रों की यात्रा फिलहाल टालें।