WhatsApp New Feature: WhatsApp यूजर्स के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। मेटा (Meta) अपने प्रमुख मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp में एक ऐसा नया फीचर जोड़ने जा रहा है, जिससे अब यूजर्स सीधे Instagram या Facebook की प्रोफाइल फोटो को अपने WhatsApp की डिस्प्ले पिक्चर (DP) के रूप में इस्तेमाल कर सकेंगे। यह अपडेट सोशल मीडिया प्रोफेशनल्स और डिजिटल इन्फ्लुएंसर्स के लिए गेमचेंजर साबित हो सकता है।
WhatsApp Beta में टेस्ट हो रहा है नया फीचर
WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, यह नया फीचर फिलहाल WhatsApp Beta के एंड्रॉयड वर्जन 2.25.21.23 में देखा गया है। कुछ बीटा टेस्टर्स को यह सुविधा मिल चुकी है, जबकि अन्य यूजर्स के लिए इसे आने वाले हफ्तों में रोलआउट किया जाएगा।
कैसे करेगा यह फीचर काम?
अब तक WhatsApp यूजर्स अपनी प्रोफाइल फोटो केवल कैमरा, गैलरी, अवतार या AI इमेज से ही सेट कर सकते थे। लेकिन इस अपडेट के बाद “Edit Profile Picture” के विकल्प में Instagram और Facebook से फोटो लिंक करने के विकल्प भी जोड़े जाएंगे।
यदि यूजर ने अपने WhatsApp, Facebook और Instagram अकाउंट्स को Meta Accounts Center के जरिए लिंक कर रखा है, तो उसे इंस्टा या फेसबुक की मौजूदा प्रोफाइल फोटो को बस एक क्लिक में WhatsApp DP के रूप में सेट करने का विकल्प मिल जाएगा। इससे बार-बार फोटो डाउनलोड करने या स्क्रीनशॉट लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
किसके लिए है सबसे ज्यादा फायदेमंद?
यह सुविधा खासतौर पर उन यूजर्स के लिए उपयोगी मानी जा रही है जो सोशल मीडिया पर अपनी एक जैसी डिजिटल पहचान बनाए रखना चाहते हैं। इसमें शामिल हैं-
- डिजिटल कंटेंट क्रिएटर्स
- सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स
- बिजनेस प्रोफेशनल्स
- ब्रांड मैनेजर्स और मार्केटिंग एक्सपर्ट्स
यह फीचर उनके सोशल मीडिया प्रोफाइल्स को एक जैसी पहचान देने और ब्रांडिंग को मजबूत करने में मदद करेगा।
कब तक सभी को मिलेगा अपडेट?
WhatsApp की ओर से अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन बीटा टेस्टिंग चल रही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले कुछ हफ्तों में यह अपडेट सभी एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध हो सकता है।
अगर आप WhatsApp, Instagram और Facebook तीनों का उपयोग करते हैं, तो इस फीचर का लाभ लेने के लिए पहले ही अपने अकाउंट्स को Meta Accounts Center में लिंक कर सकते हैं। इस सुविधा से न केवल प्रोफाइल में एकरूपता बनी रहेगी, बल्कि समय की भी बचत होगी।