Women World Cup 2025: महिला वर्ल्ड कप 2025के सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की है। अब फाइनल में भारत का मुकाबला साउथ अफ्रीका के साथ होगा। दोनों टीमों के बीच मुकाबला 2 नवंबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। इसी मैदारन पर टीम इंडिया ने ऑस्ट्रिलया पर पांच विकेट से जीत दर्ज की थी।
7 बार की वर्ल्ड चैम्पियिन ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में मात देने के बाद जेमिमा रोड्रियग्स मैदान पर ही भावुक हो गई थी। मुकाबले में जेमिमा ने शानदार बल्लेबाजी की। इसके लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’का खिताब दिया गया। इस दौरान जेमिमा के आंख से आसू छलके पड़े।इसके बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फेंस के दौरान एंग्जाइटी, खुद के फॉर्म और टीम से ड्रॉप होने पर बात की।
वहीं बीसीसाई ने जेमिमा का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें पहले महिला टीम की फील्डिंग कोच मुनीश बाली ने पहले टीम को संबोधित किया। इसके बाद जेमिमा को उनकी बेहतरीन फील्डिंग के लिए मेडल दिया भी गया। मैच के दौरान जेमिमा ने एक रन आउट किया और एक शानदार कैच भी पकड़ा। जिसके लिए उन्हें बेस्ट फील्डिर का मेडल दिया गया।
मैच में बहुत थक चुकी थी जेमिमा
इसके बाद जेमिमा ने कहा कि जब मैं 85 रन पर थी, तो बहुत ज्यादा थक चुकी थी। टीम के खिलाड़ी लगातार मैदान पर आ रहे थे और मुझे पानी के लिए दे रहे थे। उन्होंने दीप्ति शर्मा को लेकर कहा कि दीप्ति से मैंने कहा कि मुझसे बात करते रहना, जिसके बाद दिप्ति ने मुझे लगातार मोटिवेट किया, उसने मेरे एक रन के लिए अपना विकेट भी कुर्बान कर दिया। जब वह वापस जा रही थी तो उसने कहा कि कोई नहीं, बस तू मैच खत्म करके आना।
फाइनल से पहले जेमिमा ने खिलाडियों में भरा जोश
जेमिमा ने मैच में सभी की पारियों का खास बताया। उन्होंने कहा कि बिना पार्टनरशिप और छोटी पारियों के बिना ये मैच जीतना संभव नहीं था। दीप्ति, ऋचा घोष, अमनजोत कौर की पारियां बेहद खास रही। उन्होंने कप्तान हरमजोत के साथ साझेदारी को लेकर कहा कि उनके साथ मेरी शानदार पार्टनरशिप हुई। इसके साथ जेमिमा ने खिलाड़ियों के अंदर जोश को भरते हुए कहा कि अब इतना किया है, बस एक और…। वीडियो के अंत में जेमिमा ने फाइनल के लिए खिलाड़ियों में जोश सा भर दिया।











