नयी दिल्ली 10 मई (कड़वा सत्य) रक्षा मंत्रालय ने अंतर-सेना संगठन (कमान, नियंत्रण और अनुशासन) अधिनियम से संबंधित अधिसूचना शुक्रवार को जारी कर दी ।
अधिसूचना के अनुसार यह कानून तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। अंतर-सेना संगठनों (आईएसओ) के प्रभावी आदेश, नियंत्रण और कुशल कामकाज को बढ़ावा देने से संबंधित कानून बनाने के लिए पिछले वर्ष संसद के मानसून सत्र में दोनों सदनों ने विधेयक पारित किया था। राष्ट्रपति ने इस विधेयक को पिछले वर्ष 15 अगस्त को मंजूरी दे दी थी।