पेरिस 06 अगस्त (कड़वा सत्य) भारतीय पहलवान अंतिम पंघाल का बुधवार को पेरिस ओलंपिक 2024 खेलों में महिलाओं के 53 किग्रा फ्रीस्टाइल प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में तुर्की की जेनेप येटगिल से मुकाबला होगा।
चौथी वरीयता प्राप्त 19 वर्षीय पंघाल पेरिस में सबसे कम उम्र के भारतीय पहलवान हैं। वह दो बार की जूनियर विश्व चैंपियन और विश्व चैंपियनशिप की पदक विजेता हैं।
अगर पंघाल मैच जीतती हैं तो क्वार्टरफाइनल में उसका सामना जर्मनी की अन्निका वेंडल या यूनान की पांचवीं वरीयता प्राप्त मारिया प्रेवोलाराकी से होगा। शीर्ष वरीयता प्राप्त इक्वाडोर की लूसिया येपेज संभावित सेमीफाइनलिस्ट हो सकती हैं।
जापान की अकारी फुजिनामी का लगातार सौ से अधिक मैचों में अजेय प्रदर्शन रहा है, ड्रा के दूसरे भाग में हैं। वह दो बार की विश्व चैंपियन, एशियाई खेलों 2022 की स्वर्ण पदक विजेता और दो बार की एशियन चैंपियन भी हैं।
चीन से टोक्यो ओलंपिक 2020 की रजत पदक विजेता पैंग कियानयू भी पेरिस 2024 के लिए महिलाओं के 53 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती ड्रा में फुजिनामी के साथ शामिल हैं।
कड़वा सत्य