नयी दिल्ली, 26 दिसंबर (कड़वा सत्य) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) की दिल्ली विश्वविद्यालय इकाई ने मंगलवार को कनिष्ठ शोध वृत्ति (जेआरएफ) और वरिष्ठ शोध वृत्ति (एसआरएफ) के तहत मकान किराया भत्ता (एचआरए) की राशि में बढ़ोतरी की मांग को लेकर दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो पंकज अरोड़ा को ज्ञापन सौंपा है।
उल्लेखनीय है कि इस समय जेआरएफ को 8370 रुपये और एसआरएफ को 9450 रुपये एचआरए के तौर पर मिल रहा है।
अभाविप ने इसे बढ़ाकर क्रमश: 9990 रुपये और 11340 रुपये करने की मांग की है। अभाविप की डीयू इकाई के प्रतिनिधि मण्डल ने अधिष्ठाता छात्र कल्याण से मिलकर अद्यतन राशि को बिना किसी छात्र से आवेदन लिए देने की मांग की है और इसको लेकर ज्ञापन सौंपा है।
गौरतलब है कि जेआरएफ और एसआरएफ के अन्तर्गत एचआरए की राशि यूजीसी द्वारा जनवरी 2023 से बढ़ाई गई है। दिल्ली विश्वविद्यालय जेआरएफ और एसआरएफ की अद्यतन फेलोशिप राशि दे रहा है, लेकिन एचआरए की राशि अभी तक शोधार्थियों के पोर्टल पर अपडेट नहीं हो पायी है। इसी के मद्देनजर अभाविप डीयू इकाई ने डीन ऑफ स्टुडेंट वेलफेयर पंकज अरोड़ा से मिलकर शोधार्थियों को अद्यतन एचआरए की राशि देने की माँग की।
अभाविप डीयू इकाई के अध्यक्ष नवनीत ने कहा कि यूजीसी द्वारा बढ़ाई गई एचआरए की राशि नहीं मिलने से शोधार्थियों को काफी समस्या हो रही है। शोधार्थियों की परेशानी देखते हुए अभाविप डीयू इकाई ने एचआरए की राशि शीघ्र शोधार्थियों तक पहुंचे, इसके लिए डीन ऑफ स्टूडेट वेलफेयर को ज्ञापन सौंपा।
अभाविप डीयू इकाई की मंत्री सौम्या वर्मा ने कहा कि दिल्ली जैसे महानगरों में गुजर बसर करना छात्रों के लिए आर्थिक रूप से चुनौतीपूर्ण होता है। ऐसे में शोधार्थियों को एचआरए की बढ़ी राशि नहीं मिलना बहुत बडी समस्या है। विद्यार्थी परिषद ने शोधार्थियों की समस्या को देखते हुए अधिष्ठाता छात्र कल्याण को एच आर ए की बढी राशि देने हेतु ज्ञापन सौंपा है। अधिष्ठाता छात्र कल्याण पंकज अरोडा ने हमें आश्वासन दिया है कि हम शीघ्र ही अद्यतन राशि शोधार्थीयों तक पहुंचायेंगे।
संतोष, उप्रेती