नयी दिल्ली 23 जून (कड़वा सत्य) सरकार राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की विश्वसनीयता और परीक्षाओं के संचालन को लेकर अभिभावकों में राष्ट्रीय अर्हता एवं प्रवेश परीक्षा (नीट) को लेकर अविश्वास एवं चिंताओं को दूर करना सबसे बड़ी प्राथमिकता मान रही है और इसके लिए वह पूरे मामले में कुछ भी नहीं छिपायेगी और पूरी व्यवस्था में आमूलचूल सुधार करेगी।
सूत्रों ने कहा कि सरकार इस मामले में हो रही विपक्षी राजनीति से बिल्कुल भी चिंतित नहीं है और इस मामले में संसद में दो दो हाथ करने के लिए तैयार है। कल से शुरू हो रहे लोकसभा चुनावों के बाद संसद के पहले सत्र में शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान तथ्यों के साथ विपक्षी मुहिम का जवाब देंगे।