बैंकॉक 02 जून (कड़वा सत्य) टोक्यो ओलंपियन अमित पंघल (पुरुष 51 किग्रा) और जैस्मीन लम्बोरिया (महिला 57 किग्रा) ने रविवार को वर्ल्ड ओलंपिक बॉक्सिंग क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट के अंतिम दिन पेरिस ओलंपिक कोटा हासिल किया।
थाईलैंड के बैंकॉक में आयोजित स्पर्धा में कॉमनवेल्थ गेम्स के मौजूदा चैंपियन अमित पंघल ने क्वार्टरफाइनल में चीन के लियू चुआंग के खिलाफ अपने बेहतरीन मूव, जैब्स और अपरकट के तालमेल के साथ शानदार प्रदर्शन किया और सर्वसम्मत फैसले के साथ 5-0 से जीत दर्ज की।