अमेठी। 22 जनवरी (कड़वा सत्य)अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राम भक्तों में खास उत्साह दिखाई पड़ रहा है।स्थानीय सांसद एवं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी अमेठी में कलश यात्रा में राम के रंग में सराबोर नजर आई। वह सिर पर कलश रख कर यात्रा में शामिल हुई।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अवसर पर अमेठी में मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज राम भक्तों के लिए ऐतिहासिक दिन है । आज 500 साल के बाद धर्म के लिए मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी की हम भक्तों से यह अपेक्षा रही होगी हम कलयुग में भी मर्यादा का प्रमाण दे। जिन जिन भक्तों ने मर्यादा और धैर्य का प्रमाण दिया ।उनको हम प्रणाम करते हैं ।आज विशेष रूप से उन पुरखों को याद करने का दिन है, जिन्होंने अपना पूरा जीवन व्यतीत कर दिया की राम मंदिर का निर्माण हो ।
उन्होंने कहा कि आज इस गौरवशाली क्षण में उनको हम प्रमाण करते हैं। उन राम भक्तों को भी प्रणाम है ,जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति इस लिए दे दी कि अयोध्या में भगवान राम की भव्य मंदिर बन सके। एक भव्य मंदिर में उनकी प्राण प्रतिष्ठा हो आज उन राम भक्तों का स्वप्न साकार हो रहा है।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जैसे जिसकी मति वैसे उसके कर्म। आज हमारे राम भक्त दीपावली की बात कर रहे हैं। प्रकाश की बात कर रहे हैं। उनकी बात ना करें जो विश्व को अंधेरे के अलावा कुछ न दिया हो ।राम भक्त अपने धर्म का पालन करने के लिए आजाद है। हमारे लिए दिवाली के जैसा दिन है। हमने वह दिन भी देखे हैं जब राम भक्त कहलाना भी राजनीति में अभिशाप मानते थे ।वे लोग सत्ता से बाहर है आज मैं उन लोगों को याद करना चाहती हूं, जिन्होंने गोलियां खाई ।वही राम भक्तो के सीने पर रेत की बोरियों में बांधकर जिंदा सरजू नदी में बहा दिया गया। आज उन्हीं को प्रणाम है । कार सेवकों का सम्मान करना हमारे लिए सम्मान की बात है
गौरतलब है कि आज रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में राम भक्त खुशियां मना रहे हैं। पूरा देश राम मय हो गया है।जगह जगह कलश यात्रा, शोभा यात्रा, भजन, भंडारा आयोजित किया जा रहा है।समरोह को नव्य और भव्य बनाने में आम वा खास सभी लोग अपना योग दान दे रहे है।
सं सोनिया