अलवर 19 दिसंबर (कड़वा सत्य) राजस्थान के अलवर में जिंदोली सुरंग के पास ट्रोले एवं बोलेरो के आपस में टकरा जाने पर आज सुबह विद्युत विभाग के एक सहायक अभियंता सहित चार लोगों की मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बोलेरो गाड़ी में बिजली विभाग के ये लोग अलवर से जिंदोली की तरफ जा रहे थे। तभी सामने से आ रहे सीमेंट से भरे ट्रोले और बोलेरो आपस में टकरा गये। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन टकराने के बाद जिंदोली सुरंग के बगल में करीब तीस फीट गहरी खाई में जा गिरे।
हादसे में सहायक अभियंता एस के अरोड़ा, टेक्नीशियन नटवर, रविंद्र शर्मा एवं ड्राईवर बाबूलाल की मृत्यु हो गई जबकि कनिष्ठ अभियंता राजेश गुर्जर एवं मैकेनिक मगन चंद मीना घायल हो गए ।
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सं जोरा













