लॉस एंजिलिस, 24 अप्रैल (कड़वा सत्य) अमेरिका के अलास्का प्रांत में डगलस डीसी-4 मालवाहक विमानदुर्घटना ग्रस्त होने से दो लोगों की मौत हो गई।
अलास्का स्टेट ट्रूपर्स ने यह जानकारी दी।
जानकारी के मुताबिक विमान ने सुबह फेयरबैंक्स अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी और करीब 11 किलोमीटर दूर एक पहाड़ी से टकरा गया, जिसके बाद उसमें आग लग गयी। विमान में सवार दो लोगों की मौत हो गयी।
राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (एनटीएसबी) के अलास्का क्षेत्रीय कार्यालय के प्रमुख क्लिंट जॉनसन ने बताया कि बचाव और जांच टीम को मौके पर भेजा गया है ताकि विमान दुर्घटनाग्रस्त होने के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके।
अशोक
कड़वा सत्य