भुवनेश्वर 15 फरवरी (कड़वा सत्य) केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बिजली संयंत्रों के साथ-साथ विभिन्न बंदरगाहों और उद्योगों तक तेजी से कोयला परिवहन पर जोर दिया है।
ओडिशा की अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान श्री वैष्णव ने पूर्वी तट रेलवे (ईसीओआर) क्षेत्राधिकार में जारी परियोजनाओं और यातायात सुविधा कार्यों की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने राज्य में विभिन्न खनिज बेल्टों, बंदरगाहों और उद्योगों के लिए रेल लाइन कनेक्टिविटी सहित सुपरक्रिटिकल और सार्वजनिक-केंद्रित रेलवे परियोजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की।
समीक्षा बैठक में वैष्णव ने इस बात पर जोर दिया कि प्रस्तावित तीन माल ढुलाई गलियारों में 40,000 किलोमीटर की रेल लाइन विस्तार को प्राथमिकता दी जानी चाहिए ताकि यात्री ट्रेनों को बाधित किए बिना माल परिवहन को गति मिल सके। समीक्षा बैठक में ईसीओआर के महाप्रबंधक मनोज शर्मा, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) पी. श्रीनिवास और खुर्दा रोड डिवीजन के मंडल रेल प्रबंधक एचएस बाजवा सहित ईसीओआर के सभी प्रमुख एचओडी उपस्थित थे।
ईसीओआर के सूत्रों ने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने भुवनेश्वर, कटक और पुरी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए निर्माण कार्य की भी समीक्षा की, जो पूरे जोरों पर है और प्रगति उम्मीदों से परे है।
श्री वैष्णव ने बुधवार शाम को पुरी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और स्टेशन पुनर्विकास कार्य की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्य में तेजी लाने और लक्ष्य अवधि के भीतर परियोजना को पूरा करने का निर्देश दिये। उन्होंने श्रीजगन्नाथ मंदिर का भी दौरा किया और त्रिदेवों की पूजा-अर्चना की।
डेस्क