नयी दिल्ली 20 अक्टूबर (कड़वा सत्य) भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के दृष्टिकोण को गति देने के उद्देश्य से भारत – इंडो लैटिन अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स (आईएलएसीसी) और वीपीवीवी टेक्नो कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड ने भारत में 10 अरब डॉलर के निवेश को लेकर करार किया है।
कंपनी ने यहां कहा कि इसको लेकर एक ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर किए गये हैं जो 2047 तक भारत के विकसित भारत बनने के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण कदम है। 10 अरब डॉलर मूल्य का यह समझौता भारत में औद्योगिक सहित बड़े पैमाने पर निवेश पर केंद्रित है। कॉरिडोर विकास कार्यक्रम, सेमीकंडक्टर मिशन, उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना, मेक इन इंडिया और मेड फ्रॉम इंडिया और कई अन्य पहलें जैसे रक्षा और बुनियादी ढांचे के विकास पर केंद्रित हैं।