कोलकाता, 28 दिसंबर (कड़वा सत्य) केरला ब्लास्टर्स एफसी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में पहली बार मोहन बागान सुपर जायंट (एमबीएसजी) को 1-0 से हराकर जीत दर्ज की है।
युबा भारती क्रीरंगन में बुधवार रात खेले गये मुकाबले की शुुरूआत में ही केरला ब्लास्टर्स एफसी के दिमित्रियोस डायमंटाकोस ने मोहन बागान सुपर जायंट पर नौवें मिनट में गोल दागकर अपनी टीम को बढ़त दिला दी थी। हालांकि इसके बाद दोनों टीमों की ओर गोल करने के प्रयास किये गये लेकिन दोनों टीमों को सफलता नहीं मिली।













