दुबई 03 जून (कड़वा सत्य) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में हो रहे टी-20 विश्वकप 2024 के लिए पुरस्कार राशि पिछले वर्ष के मुकाबले बढ़कर दोगुना लगभग 94 करोड़ रूपये करने की घोषणा की है।
आईसीसी की घोषणा के अनुसार इस बार के टूर्नामेंट में कुल 11.25 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 94 करोड़ रूपये) की पुरस्कार राशि रखी गई है। पिछले टी-20 विश्वकप की कुल पुरस्कार राशि लगभग 47 करोड़ रूपये थी जिसे इस बार बढ़ाकर दोगुना कर दिया गया है।