हैमिल्टन, 04 अप्रैल (कड़वा सत्य) टैमी ब्यूमोंट की 81 रनों की शानदार पारी और उसके बाद नेट साइवर-ब्रंट की घातक गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड की महिला टीम ने गुरुवार को आईसीसी महिला चैंपियनशिप के दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में न्यूजीलैंड को 56 रन से हराया दिया है।
253 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की महिला टीम ने अपने शुरुआती चार विकेट 66रन के स्कोर पर गवां दिये थे। जॉर्जिया प्लिमर सात रन, सुजी बेट्स 28 रन, अमेलिया केर 14 रन और मैडी ग्रीन सात रन बनाकर आउट हुई। एक समय ऐसा लग रहा था कि न्यूजीलैड की टीम जल्द ही सिमट जायेगी। ऐसे संकट के समय में ब्रुक हॉलिडे और इसाबेला गाजे ने पारी को संभाला। दोनों के बीच बीच पांचवें विकेट लिये 100 रनों की साझेदारी हुई। इसाबेला गाजे 47 रन पर आउट हुई। वहीं ब्रुक हॉलिडे ने टीम के लिए सर्वाधिक 57 रनों की पारी खेली। हन्ना रोवे 16रन बनाकर आउट हुई। इसके बाद न्यूजीलैंड की कोई भी बल्लेबाज पिच नहीं टिक सकी और पूरी टीम 45 ओवर में 196 रन ही बना सकी और उसे 56 रन से हार का सामना करना पड़ा।