क्विटो, 10 जनवरी (कड़वा सत्य) इक्वाडोर में अपराधों पर काबू पाने के लिए सरकार की ओर से घोषित आपातकाल के बीच सोमवार की रात चिम्बोराजो प्रांत के रियोबाम्बा शहर की एक जेल से लगभग 39 कैदी भाग गए।
रियोबाम्बा के मेयर जॉन विनुएजा ने स्थानीय पिचिंचा रेडियो स्टेशन को बताया कि जेल में दंगे के दौरान यह घटना हुई। जहां विस्फोटकों की आवाजें भी सुनी गईं। उन्होंने कहा “इस घटनाक्रम का फायदा उठाकर 39 कैदी भाग निकले। मुझे मिली जानकारी के अनुसार इनमें से 12 को दोबारा पकड़ लिया गया है।”