तेल अवीव, 14 अप्रैल (कड़वा सत्य/स्पूतनिक) इजरायल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि ईरान के बड़े पैमाने पर ड्रोन और मिसाइल हमले को विफल कर दिया गया है साथ ही उन्होंने संयुक्त प्रयासों के माध्यम से जीत का वादा भी किया।
श्री नेतन्याहू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर कहा, “हमने दखल दी , हमने रोका, साथ मिलकर हम जीतेंगे।”
ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) ने शनिवार की रात एक अप्रैल को दमिश्क में ईरानी दूतावास से सटे कांसुलर एनेक्सी भवन पर इजरायल के हवाई हमले के जवाब में इजरायल पर एक बड़ा ड्रोन और मिसाइल हमला किया। हमले में एक इमारत नष्ट हो गयी और दो जनरलों सहित आईआरजीसी के सात सदस्य मारे गये थे। इसके बाद तेहरान ने जवाबी कार्रवाई करने का संकल्प लिया।
न्यूयॉर्क टाइम्स ने रविवार को दो इजरायली अधिकारियों के हवाले से खबर दी कि ईरान ने 185 ड्रोन, 36 क्रूज मिसाइलें और 110 सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइलें लॉन्च कीं। इज़रायली मीडिया ने बताया कि इज़रायल ने ईरान द्वारा दागे गए 99 प्रतिशत ड्रोन और मिसाइलों को रोक लिया है और एक निर्णायक प्रतिक्रिया की तैयारी कर रहा है।
सैनी
कड़वा सत्य/स्पूतनिक













