नयी दिल्ली 16 जनवरी (कड़वा सत्य) भारत के शीर्ष क्रम के पुरुष एकल बैडमिंटन खिलाड़ी एच एस प्रणॉय ने मंगलवार को चीनी ताइपे के चाउ टीएन चेन को हराकर इंडिया ओपन बैडमिंटन 2024 के पुरुष एकल के दूसरे राउंड में जगह बना ली है वहीं एक एकल मुकाबले में कॉमनवेल्थ चैंपियन लक्ष्य सेन को हमवतन प्रियांशु रजावत से हार का सामना करना पड़ा।
आज यहां एच एस प्रणॉय ने 42 मिनट तक चले मुकाबले में वर्ल्ड रैंकिंग में 13वें स्थान पर मौजूद चाउ टीएन चेन को सीधे गेम में 21-6, 21-19 से मात दी।