नयी दिल्ली, 22 फरवरी (कड़वा सत्य) एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया और आईएनएस ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान एक टीवी पत्रकार के साथ भीड़ द्वारा पिटाई करने की निंदा करते हुए कहा कि सभी राजनीतिक दलों और नेताओं से खासकर चुनाव के दौरान सावधानी बरतने का आग्रह किया है ताकि किसी को क्षति नहीं पहुंचे।
एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने आज एक बयान जारी कर कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान उत्तर प्रदेश के रायबरेली में भीड़ के द्वारा एक टीवी पत्रकार की पिटाई चिंतनीय है।