नयी दिल्ली 23 अक्टूबर (कड़वा सत्य) भारतीय रेलवे में इस समय यूनियनो एवं फेडरेशनो की मान्यता के लिए चुनाव का शोर है। उत्तर रेलवे में भी कई रेल कर्मचारी यूनियन आगामी चार से छह दिसम्बर को होने वाले आगामी चुनाव मे भाग लेने के लिए नामांकन पत्र दाखिल कर रही है।
इसी क्रम में उत्तर रेलवे की सबसे संघर्षशील एवं रेल कर्मचारियो की अपनी यूनियन नार्दन रेलवे मेन्स यूनियन (एनआरएमयू) जो पिछले दो बार के चुनावों में पहले नम्बर पर रही, ने चार से छह दिसम्बर को आयोजित होने वाले ‘गुप्त मतदान’ चुनाव में भाग लेने के लिए अपना नामांकन पत्र बुधवार को उत्तर रेलवे के रिर्टनिंग अधिकारी के पास प्रधान कार्यालय, बडौदा हाउस, नयी दिल्ली में जमा कराने का काम किया। इस ऐतिहासिक अवसर पर नार्दर्न रेलवे मेन्स यूनियन के विभिन्न स्तर के पदाधिकारी, सक्रिय कार्यकर्ता एवं सदस्य जिनमें अधिकाश युवा एवं महिला रेलकर्मी थीं, भारी संख्या में शामिल हुये।