बेंगलुरु, 25 जनवरी (कड़वा सत्य) भारतीय पुरुष हॉकी टीम ओमान में होने वाले एफआईएच हॉकी5एस पुरुष विश्वकप के उद्घाटन संस्करण में भाग लेने के लिए मस्कट के लिए गुरुवार को रवाना हो गई।
भारत 28 जनवरी को स्विट्जरलैंड के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगा, उसके बाद उसी दिन टीम मिस्र से भिड़ेगी। भारतीय टीम का अंतिम ग्रुप मैच 29 जनवरी को जमैका के खिलाफ खेलेगा। क्वार्टरफाइनल 30 जनवरी को, सेमीफाइनल भी 30 जनवरी को होगा और फाइनल मुकाबला 31 जनवरी को खेला जायेगा।