नयी दिल्ली 21 अक्टूबर (कड़वा सत्य) तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले वह मैदान पर थोड़ा समय बिताना चाहते हैं।
शमी ने गुरुग् में यूगेनिक्स हेयर साइंस द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, “ऑस्ट्रेलिया सीरीज अभी बहुत दूर है। उसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता है। हालांकि, अभी मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण यह है कि मैं स्वयं को पूरा फिट रखूं और यह देखूं कि अगर मैं ऑस्ट्रेलिया गया तो पूरी तरह से फिट होकर वहां जाऊं। मुझे पता है कि ऑस्ट्रेलिया में हमें किस तरह की गेंदबाजी करनी होगी। इसी कारण से मैं काफी बारीकी से उसकी तैयारी करना चाहता हूं। अगर वहां जाने से पहले मैंने मैदान पर कुछ समय बिताया तो मैं अच्छी तैयारी के साथ ऑस्ट्रेलिया जाने में सफल रहूंगा।”