पेरिस 06 अगस्त (कड़वा सत्य) भारतीय एथलीट एवं ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा मंगलवार को पेरिस ओलंपिक 2024 में पुरुषों के भाला फेंक क्वालिफिकेशन स्पर्धा की सूची में शीर्ष पर रहे। चोपड़ा के अलावा विभिन्न देशों के नौ खिलाड़ियों ने भी फाइनल में जगह बनायी।
26 वर्षीय चोपड़ा ने 89.34 मीटर का सीजन का सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया जो उनका अब तक का दूसरा सर्वश्रेष्ठ थ्रो है। उनके इस पहले थ्रो ने ही उन्हें स्टेड डी फ्रांस में गुरुवार को होने वाले फाइनल में पहुंचा दिया।