चंडीगढ़ /नयी दिल्ली, 22 जुलाई (कड़वा सत्य) पंजाब के आनंदपुर साहिब से आम आदमी पार्टी (आप) सांसद मलविंदर सिंह कंग ने संसद में पूर्व हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह सीनियर के लिए भारत रत्न की मांग की है।
श्री कंग ने उभरते खिलाड़ियों के लिए बेहतर सुविधाओं का मुद्दा उठाया। उन्होंने भारत के ओलंपिक प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि उन्हें इसमें कोई संदेह नहीं है कि ये खिलाड़ी हमारे देश का नाम रोशन करेंगे, लेकिन अब समय आ गया है कि हम उन सुविधाओं और अवसरों पर विचार करें जो हम अपने युवा खिलाड़ियों को देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए प्रदान करते हैं।