नयी दिल्ली, 20 जून (कड़वा सत्य) कार्यकारी अधिकारियों के नेतृत्व कौशल, रणनीतिक सोच और व्यवहारिक कौशल को निखारने के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्था (भारतीय खनन विद्यालय ) धनबाद ने सात कार्यकारी स्नातकोत्तर (मास्टर्स) कार्यक्रम की शुरुआत की है।
इस संबंध में गुरुवार को यहां प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में संस्थान की ओर से संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें आईआईटी-आईएसएम के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स (बीओजी) के अध्यक्ष प्रोफेसर व्रत, आईआईटी-आईएसएम के निदेशक प्रोफेसर सुकुमार मिश्रा, डीन (निगमित संचार) रजनी सिंह और संयोजक प्रो. एन. के. सिंह मौजूद रहे।