कुवैत सिटी, 04 अप्रैल (कड़वा सत्य) कुवैत में नेशनल असेंबली चुनाव के लिए गुरुवार को मतदान शुरु हो गया।
मतदान केंद्र स्थानीय समयानुसार दोपहर 12:00 बजे खुल गए। चुनाव में लगभग 844,000 पात्र मतदाताओं द्वारा मतदान किया जाएगा। मतदान आधी रात तक जारी रहेगा।
गृह मंत्रालय में चुनाव मामलों के विभाग के निदेशक अहमद अल-हाजरी के अनुसार, मतदान के पहले घंटे में देश के 123 मतदान केंद्रों पर अच्छा मतदान हुआ। मतदाता 200 उम्मीदवारों में से 50 प्रतिनिधियों का चयन करेंगे।
कुवैत की नेशनल असेंबली का आखिरी चुनाव 06 जून, 2023 को हुआ था।
कड़वा सत्य/शिन्हुआ