नयी दिल्ली 03 अप्रैल (कड़वा सत्य) केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सचिव अपूर्व चंद्रा ने शुक्रवार को माईसीजीएचएस ऐप का लोकार्पण किया जिससे केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस) के लाभार्थियों को इलेक्ट्रॉनिक स्वास्थ्य रिकॉर्ड, सूचना और संसाधनों तक पहुंच आसान होगी।
इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि माईसीजीएचएस ऐप स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में सीजीएचएस के लिए एक आवश्यक है। यह सीजीएचएस लाभार्थियों के लिए उनकी उंगलियों पर आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाओं तक सुविधाजनक पहुंच बनाता है।