नयी दिल्ली 16 जून (कड़वा सत्य) राष्ट्रीय राजधानी में चांदनी चौक से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने दिल्ली सरकार को हर मोर्चे पर पूरी तरह विफल बताते हुए आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक एवं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से इस्तीफा देने की मांग की है।
श्री खंडेलवाल ने कहा कि केजरीवाल सरकार हर मोर्चे पर पूरी तरह से फेल हो चुकी है । दिल्ली में पानी की विकराल समस्या ने दिल्ली सरकार की पोल खोल कर रख दी है। इस सरकार की कोई दिलचस्पी किसी भी समस्या का हल निकालने के बारे में नहीं है बल्कि अपने फेल होने का ठीकरा अनर्गल आरोप जड़ कर अपनी विफलता को ढकने में है।