ईटानगर, 09 अप्रैल (कड़वा सत्य) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अरुणाचल प्रदेश को भारत का अभिन्न अंग बताते हुए मंगलवार को कहा कि कि कोई भी देश भारत की एक इंच जमीन नहीं हड़प सकता है।
श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में अवसंरचना विकास नामक कोई चरण नहीं था और चीन या पाकिस्तान का नाम लिए बिना कहा कि कांग्रेसियों ने हजारों वर्ग किलोमीटर भारतीय जमीन पड़ोसी देशों के हवाले कर दिया।
भाजपा के वरिष्ठ नेता ने अरुणाचल पूर्व संसदीय क्षेत्र के नामसाई में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि इसके लिए मैं किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराना चाहता हूं, लेकिन आज मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि अब भारत की जमीन को कोई भी देश हड़प नहीं सकता है।
पड़ोसी देश चीन द्वारा अरुणाचल प्रदेश में 30 अलग-अलग स्थानों का नाम बदलने का उल्लेख करते हुए श्री सिंह ने कहा कि नाम बदलने से कुछ नहीं होगा।
उन्होंने इसपर हैरानी व्यक्त करते हुए कहा,“मैं अपने पड़ोसी देश से पूछना चाहता हूं कि अगर हम कल चीन के कुछ प्रांतों या राज्यों का नाम बदल देते हैं तो क्या वह चीन का नहीं भारत का हिस्सा बन जाएगा?”
रक्षा मंत्री ने चीन को आगाह किया कि उसे ऐसी हरकतों से बचना चाहिए और कहा कि मेरा मानना है कि इस प्रकार की हरकतों से भारत और चीन के बीच संबंध खराब होंगे।
उन्होंने कहा कि हमें पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कही बात को हमेशा याद रखना चाहिए कि ‘जीवन में दोस्त बदलते हैं, लेकिन पड़ोसी कभी नहीं बदलते।’ उन्होंने कहा कि ‘यह भारत की सोच है।’
श्री सिंह ने कहा,“हम अपने सभी पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंध रखना चाहते हैं। लेकिन, अगर कोई भारत के गौरव, प्रतिष्ठा और आत्मसम्मान को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करता है, तो मैं स्वभाविक रूप से उसे जोरदार संदेश भेजना चाहता हूं कि भारत आज उस पर प्रतिक्रिया देने में सक्षम है।”
देश की सबसे पुरानी पार्टी पर निशाना साधते हुए श्री सिंह ने कहा, “कांग्रेस के पास काम करने का एक तरीका था। हमने कांग्रेस की गलतियों में सुधार किया है और सीमा पर अवसंरचनात्मक विकास किया है। हम देश के सीमावर्ती गांवों को पहला गांव मानते हैं, जिसे कांग्रेस आखिरी गांव मानती थी। हमारी कोशिश सीमावर्ती गांवों में तीव्र विकास लाने पर है।”
श्री राजनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने का दृढ़ संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि “विकसित भारत कोई नारा नहीं है बल्कि विकसित भारत हमारी एक प्रतिबद्धता है। मोदी के नेतृत्व में भाजपा नीत राजग सरकार देश को आगे ले जा रही है और इसके लिए आपके पूरे दिल से समर्थन और सहयोग की आवश्यकता है।” उन्होंने लोगों से अरुणाचल पूर्व सीट से भाजपा सांसद उम्मीदवार तापिर गाओ के लिए समर्थन मांगा।
इस रैली को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री चोवना मेन और सांसद तापिर गाओ ने भी संबोधित किया।
.
कड़वा सत्य